मुंबई। (भाषा) दक्षिण-भारतीय फिल्मों के अभिनेता विजय देवरकोंडा ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाइगर’ के ओटीटी (ओवर द टॉप) मंच पर रिलिज होने की खबरों को खारिज कर दिया है। इस बहुभाषी फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी और इसका निर्देशन पुरी जगंनाध कर रहे हैं। फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के अभिनेता ने ट्विटर पर एक क्षेत्रीय मीडिया की खबर की तस्वीर साझा करते हुए उस खबर को खारिज किया। खबर में दावा किया गया था कि एक प्रमुख ऑनलाइन मंच ने फिल्म और उसके ‘सैटेलाइट राइट’ खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपये की पेशकश की है।
Too little.
I’ll do more in the theaters. pic.twitter.com/AOoRYwmFRw— Vijay Deverakonda (@TheDeverakonda) June 21, 2021
अभिनेता ने लिखा,‘‘ यह बहुत कम है। मैं इससे ज्यादा सिनेमा घर में कमाऊंगा।’’ फिल्म की शूटिंग एक साथ ही तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में की जा रही है। इसमें रम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे भी नजर आएंगे। हिंदी संस्करण का निर्माण ‘धर्मा प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले होगा। फिल्म नौ सितम्बर को हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज की जाएगी।
क्या ओटीटी पर आएगी लाइगर
आपको बता दें कि अर्जुन रेड्डी स्टार की इस फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग मुंबई में भी हुई है, लेकिन कोरोनो के प्रकोप के कारण इस शूटिंग को मेकर्स को रोकना पड़ा था। अब जब कोरोना पर काबू हो गया है तो फिल्म की शूटिंग जल्द शूरू होने वाली है। इसी बीच खबर आई है कि लाइगर सिनेमाघरों की जगह सीधे ओटीटी पर रिलीज हो सकती है।
पिंकविला की खबर के अनुसार किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मेकर्स से राइट्स लेने का ऑफर दिया है। इसके साथ ही लाइगर के मेकर्स को लगभग 200 करोड़ का ऑफर दिया गया है। हालांकि खबरें ये भी हैं कि फिलहाल करण जौहर और पुरी जगन्नाथ ने अभी तक यह ऑफर स्वीकार नहीं किया है।
दरअसल ये दोनों ही चाहते हैं कि विजय की फिल्म लाइगर फैंस के बीच सिनेमाघरों में ही रिलीज हो। जिसके बाद फिल्म का ओटीटी पर लाइगर का प्रीमियर किया जाए। अगर मेकर्स ओटीटी के ऑफर को स्वीकार कर लेते हैं तो आपको बता दें कि यह विजय देवरकोंडा की पहली फिल्म होगी, जो सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी। हालांकि इन खबरों पर कोई भी आधिकारित पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।