भोपाल। प्रदेश में कोरोना की रफ्तार अब थम गई है। रोजाना आने वाले मामलों में लगातार कमी देखने को मिली है। वहीं कोरोना वैक्सिनेशन प्रोग्राम भी तेजी से चल रहा है। प्रदेशभर में रोजाना हजारों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। अब तक लाखों लोग वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं। वहीं अब प्रदेश में कोरोना वैक्सीन को लेकर महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जनप्रतिनिधि से लेकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी घर-घर जाकर पीले चावल देकर न्योता देंगे।
इसमें लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी महाअभियान के लिए सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरुक करेंगे। यह अभियान 21 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा। 21 जून को प्रदेश के 6 हजार 700 सेंटर्स में कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इसको लेकर तैयारियों के निर्देश दे चुके हैं। गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह ने इस प्रोग्राम के लिए वर्चुअल बैठक भी बुलाई थी।
मंत्रियों समेत अन्य लोग हुए शामिल
इस बैठक में सभी मंत्री और क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य शामिल हुए थे। सीएम शिवराज सिंह ने इस बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति काबू में है। वहीं अनलॉक में ढील देने के बाद बाजारों में भीड़ दिख रही है। शिवराज सिंह ने मंत्रियों से कहा कि हमें सावधानी बरतनी होगी। कोरोना की स्थिति पर काबू रखना होगा। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को मॉनिटरिंग करनी होगी। साथ ही कोरोना की जांच भी जारी रहेगी।
लापरवाही के कारण फिर से लॉकडाउन की जरूरत न पड़ने दें। बता दें कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति काबू में है। प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना के एक भी मामले नहीं आ रहे हैं। वहीं कुछ ही जिलों से कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले कोरोना की स्थिति बेकाबू हो गई थी। रोजाना 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। अब कोरोना की स्थिति भी काबू में आ गई है।