भोपाल। कोरोना काल में भी अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। राजधानी के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग गैंग सक्रिय हो गई है। यहां बीते दिनों से लगातार इस गैंग ने चेनस्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है। हाल ही में चेन स्नैचिंग के दो मामले सामने आए हैं।
यहां एक 70 साल की महिला और दूसरी 21 साल की लड़की के साथ चेन स्नैचिंग का मामला सामने आया है। महिला के साथ लूट का cctv वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में 2 युवक बुजुर्ग महिला से लूट कर गाड़ी से फरार हो जाते हैं। अंदेशा जाताय जा रहा है कि दोनों की लूट इन आरोपियों ने ही की है। Dig भोपाल ने आरोपियों पर किया 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है। साथ ही कोहेफिजा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।