भोपाल। एक तरफ जहां सत्ता का मंथन सीहोर में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के तमाम मंत्री MP Bjp Leaders Meeting शामिल हुए, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी संगठन में और कसावट लाने के लिए संगठन की बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वीडी शर्मा ने कहा कि आरोप निराधार
करीब 4 घंटे तक चली बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और जन्म जयंती के मौके पर 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखे जाने का फैसला लिया गया साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर भी कई कार्यक्रम तय किए गए। इस दौरान राम मंदिर ट्रस्ट भूमि के लिए जमीन के सौदे पर लगे आरोप पर वीडी शर्मा ने कहा कि आरोप निराधार हैं।
संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश कार्यालय, भोपाल में पदाधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/Bg5zbYWEBz
— VD Sharma (@vdsharmabjp) June 14, 2021
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने मीडिया कर्मियों से कहा कि सत्ता और संगठन दोनों अपने अपने काम कर रहा है, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस और जन्म जयंती के अवसर पर 23 जून से 6 जुलाई तक वृक्षारोपण का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा जिसमें प्रत्येक बूथ पर कम से कम 11 वृक्ष लगाए जाना सुनिश्चित किया गया है जिसके बारे में चर्चा की गई।
रणनीति भी बनाई गई
23 जून को आपातकाल की जो बरसी है उस दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे की रणनीति बनाई गई साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे उसकी रणनीति भी बनाई गई। इसी के लिए आज शाम को फिर से प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक भी बुलाई गई है, साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंशा अनुसार प्रत्येक बूथ वैक्सीन युक्त बूथ बने इस पर रणनीति बनाई गई और स्वास्थ्य की दृष्टि से हर गांव में बीजेपी की ओर से स्वयंसेवक बनाए जाएंगे इस पर भी चर्चा हुई।
निराधार आरोप लगाते हैं
वही राम मंदिर ट्रस्ट भूमि के नाम पर कांग्रेस एवं अन्य दलों के आरोपों पर बीजेपी अध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस सहित अन्य जो लोग आरोप लगा रहे हैं उस पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनके पास कोई काम नहीं बचा है निराधार आरोप लगाते हैं कम से कम वह कोई काम करें जनता की सेवा करें जिससे देश का भला हो।