बेंगलुरू। (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले ऐसे हर परिवार को एक-एक लाख रुपये की राहत राशि देने की सोमवार को घोषणा की जिन्होंने अपने कमाऊ या वयस्क सदस्य को कोविड-19 के कारण खो दिया है।उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण कई परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस तरह के हर बीपीएल परिवार को एक लाख रुपये देने का निर्णय किया है जिनके वयस्क सदस्यों की मृत्यु हो गई।
If an adult working member from a Below Poverty Line (BPL) family dies due to COVID, one member will get Rs 1 lakh compensation: Karnataka CM BS Yediyurappa
(file photo) pic.twitter.com/7UNnjnsEPo
— ANI (@ANI) June 14, 2021
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से करीब 25 हजार से 30 हजार परिवारों को फायदा होगा और इन्हें एक एक लाख रुपये की राहत राशि देने से, सरकारी कोष पर 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा।इस बीच मंड्या जिला को-ऑपरेटिव दुग्ध उत्पादक सोसायटी में दूध की कथित मिलावट पर येदियुरप्पा ने कहा कि मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) करेगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी के नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति कर दी गई है और जांच का सामना कर रहे पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।मिलावट करने में कथित तौर पर संलिप्त कुछ डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।