इंदौर: माशिमं की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने में शिक्षकों को बहुत दिक्कतें हो रही है। क्योंकि इस समय कोरोना कर्फ्यू के कारण शिक्षक स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। शिक्षकों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए परीक्षा का रिजल्ट तैयार करने की तारीख को बढ़ाकर 10 जून कर दिया है।
प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने 17 मई को आदेश जारी किए थे कि 10वीं के रिजल्ट तैयार किए जाने को लेकर सभी संकुल प्राचार्यों को ओएमआर शीट (OMR Sheet) का वितरण शासकीय मालव कन्या स्कूल से किया जाएगा। वे लोग इसे प्राप्त कर अपने संकुल के सरकारी व निजी स्कूलों में वितरित करवा दें। साथ ही इन्हें निर्धारित प्रारूप में भरकर 30 मई तक जमा करा दें। लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा मंडल ने स्कूलों को आदेश जारी कर 10वीं के परिणामों के लिए ओएमआर शीट भरकर 10 जून तक वेबसाइट पर अपलोड करने के साथ भोपाल ऑफिस में पहुंचाने के लिए कहा है।
कोरोना की वजह से नहीं ली जा रही दसवीं की परीक्षा
इस बार कोरोना महामारी के चलते 10वीं की परीक्षा नहीं ली जा रही है और प्रायोगिक परीक्षा भी निरस्त कर दी गई है। इस स्थिति में छहमाही, प्रीबोर्ड और टेस्ट में मिले नंबरों के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा।