जम्मू। कोरोना की विस्फोटक स्थिति को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने प्रदेश के सभी बीस जिलों में अब कोरोना कर्फ्यू को 24 मई की बजाय 31 मई की सुबह 7 बजे तक बढ़ाने का फैसला लिया है। कोरोना कर्फ्यू प्रदेश के सभी 20 जिलों में लागू रहेगा।
Corona Curfew imposed in all 20 districts of J&K till 7 am on 24th May is extended further till 7 am on 31st May. Curfew will be strict except for a few essential services. District Collectors being given limited flexibility to ensure economic activities do not suffer: DIPR-J&K
— ANI (@ANI) May 22, 2021
29 अप्रैल को लगाया गया कोरोना कर्फ्यू
अगर जम्मू जिले की बात करें तो कोरोना कर्फ्यू गत 29 अप्रैल को लगाया गया था। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ हद तक रफ्तार धीमी हुई है लेकिन मौत के आंकड़े सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। हालांकि अब प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पंचायत स्तर पर पांच बिस्तर वाले कोविड केयर सेंटर खोलने जाने का ऐलान किया है लेकिन गत शुक्रवार को जम्मू में ब्लैक फंगस से मौत के उपरांत सरकार पहले से और अधिक सजग हो गई है।
पेट्रोल पंप, दवाईयों की दुकानें खुले रहने की अनुमति
प्रदेश के विभिन्न जिलों के डिप्टी कमिश्नरों की ओर से शनिवार देर शाम कोरोना कर्फ्यू के संबंध में जानकारियां सांझा कर दी जाएगी। अभी तक जारी कोरोना कर्फ्यू के दौरान जम्मू सहित प्रदेश के अन्य जिलों में सुबह 6 बजे से लेकर सुबह 10 बजे तक करियाना, दूध, सब्जियों की दुकानें खुली रहती हैं। वहीं पेट्रोल पंप, दवाईयों की दुकानें व खाद और बीज की दुकानों को दिन भर खुले रहने की अनुमति है ताकि आम लोगों व किसानों को किसी किस्म की परेशानियों का सामना न करना पड़े।