मोगा (पंजाब)। (भाषा) पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि विमान ने सूरतगढ़ से नियमित उड़ान भरी थी, जब मोगा में एक गांव के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
An Indian Air Force MiG-21 fighter aircraft crashed near Moga in Punjab late last night. The aircraft was on a routine training sortie when the accident happened: IAF officials pic.twitter.com/7mNc5joJy8
— ANI (@ANI) May 21, 2021
देर रात हुए हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं। भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने ट्वीट किया, ‘‘ कल रात पश्चिमी सेक्टर में आईएएफ का बाइसन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।’’ दुर्घटना में पायलट, स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी की मौत हो गई। उसने कहा, ‘‘ आईएएफ घटना पर शोक व्यक्त करता है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ा है। गर्दन टूटने के कारण उनकी मौत हुई।
An Indian Air Force MiG 21 aircraft crashed near Moga in Punjab in the wee hours of Friday. The pilot, Squadron Leader Abhinav Choudhary, of the IAF aircraft was killed in the crash. pic.twitter.com/jhqFO8xzbT
— Fahmidah Yousfi (@fahmidahyousfi) May 21, 2021
500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा
विमान गांव के घरों से 500 मीटर की दूरी पर खेतों में जा गिरा। लंगियाना के पास एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त होने का कंट्रोल रूम से मैसेज प्राप्त हुआ था। मोगा के एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पायलट को ढूंढने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया। मौके पर ही बठिंडा एयरफोर्स और हलवारा एयरफोर्स की टीमें भी पहुंच गई थी। लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद पायलट अभिनव चौधरी का शव बरामद किया गया।