भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना का डर बना हुआ है। रोजाना हजारों की संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन लगातार सख्ती के मूड में दिख रहा है। अब राजधानी में पेट्रोलपंप भी हफ्ते में केवल दो दिन खुले रह सकते हैं। क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक इस पर चर्चा की जाएगी। इस बैठक में इसको लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से इस बात को नहीं कहा गया है।
वहीं भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि कोरोना के केस में कमी देखने को मिल रही है। यह निश्चित तौर पर ही लॉकडाउन और सख्ती का ही परिणाम है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार मूवमेंट चल रहा है। सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। इसको लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक की जा रही है। जो भी फैसला होगा उससे अवगत करा दिया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में अभी भी कोरोना का कहर बना हुआ है।
सोमवार को सामने आए 12062 मरीज
सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 12062 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6,00,430 पहुंच गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 24 घंटे में 93 मरीजों की मौत हुई है। वहीं अब तक इस कोरोना महामारी के मरने वालों की संख्या 5,905 हो गई है। सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंदौर शहर में मिले हैं।
यहां 1787 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद राजधानी भोपाल दूसरे नंबर पर बनी हुई है। यहां 1669 नए मामले सामने आए हैं। वहीं ग्वालियर में 910 एवं जबलपुर में 739 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि प्रदेश में संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए कोरोना कर्फ्यू अभी भी जारी है। हालांकि कई जिलों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए कुछ छूट दी गई है। वहीं कई जिलों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन किया जा रहा है।