भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना महामारी का असर देखने मिल रहा है। हालांकि पिछले दो दिनों के आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कोरोना महामारी से रोजाना डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 24 घंटे में कुल 12400 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस नए आंकड़े के साथ प्रदेश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,63,327 हो गई है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 97 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ा है। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,616 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में सामने आए हैं।
यहां एक दिन 1811 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रहा है। यहां 1713 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ग्वालियर में 980 एवं जबलपुर में 776 कोरोना संक्रमण के नए मामले मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 5,63,327 संक्रमितों में से अब तक 4,66,915 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट गए हैं। वहीं 90,796 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। शुक्रवार को 13584 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम में जुटी सरकार…
बता दें कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भी पूरी तरह जुट गई है। सरकार के मंत्री लगातार कोरोना की चेन तोड़ने के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के साथ बैठक कर रहे हैं। वहीं कई जिलों में सख्ती को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में 30 अप्रैल को खत्म हुए कोरोना कर्फ्यू को 7 या 10 मई तक बढ़ा दिया गया है। कई जिलों में इसे और आगे बढ़ाने पर भी विचार किया जा रहा है। जबलपुर में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है। इसके साथ इंदौर में भी 7 मई की जगह अब 10 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है।