रायपुर। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाने के प्रग्राम को हरी झंडी दे दी थी। अब कई राज्यों में यह प्रोग्राम आज से शुरू हो चुका है। छत्तीसगढ़ में भी 1 मई से वैक्सीन लगने की बात पर बना शंशय खत्म हो गया है। भूपेश वघेल सरकार ने 1 मई से टीकाकरण शुरू करने का फैसला किया है। यह अभियान आज से शुरू हो जाएगा। यह अभियान अभी सीमित केंद्रों पर ही शुरू किया जा रहा है। बता दें कि वैक्सीन की डोज की कमी के चलते इस प्रोग्राम को शुरू करने पर सरकार ने शंशय जाहिर किया था।
अब यह वैक्सिनेशन आज से शुरू हो रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकार राज्य पोषित टीकाकरण में आरक्षण लागू किया है। इस व्यवस्था के तहत सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्डधारी अति गरीब लोगों को टीका लगाया जाएगा। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने वैक्सिनेशन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीके की उपलब्धता को देखते हुए यह अभियान शुरू करने में दिक्कत आ रही थी। हालांकि सीएम भूपेश वघेल की अध्यक्षता में मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है कि जितना भी टीका अभी उपलब्ध है उसके साथ यह वैक्सिनेशन का प्रग्राम शुरू कराया जाए।
प्रदेशवासियों के नाम अपना संदेश आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ #CGFightsCorona pic.twitter.com/ymPPnEa3pT
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2021
इन्हें मिलेगा सबसे पहले टीका
टीएस सिंह देव के मुताबिक सबसे पहले अन्त्योदय राशन कार्ड वाले अति गरीब 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को सबसे पहले टीका लगाए जाने का फैसला लिया जाएगा। यह प्रदेश में बने सीमित केंद्रों पर आज से शुरू हो जाएगा। उसके बाद BPL कार्ड धारी गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। सबसे बाद में सामान्य कार्ड धारकों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है।
यहां भी हजारों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना इस समय पूरे देश में अपने प्रचंड रूप में कहर बरपा रहा है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन का डोज लगाने की घोषणा की थी। इसके बाद से कई राज्यों में यह अभियान आज से शुरू हो चुका है। वहीं कई राज्यों में अभी वैक्सीन की कमी के चलते शुरू नहीं हो पाया है।