महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात साढे जनता को संबोधित करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि राज्य सरकार की तरफ से नई पाबंदियों को लेकर सीएम उद्धव की तरफ से घोषणा की जा सकती है। उनकी तरफ से जनता को यह संबोधन ऐसे वक्त पर किया जा रहा है जब एक दिन बाद यानि 1 मई से वैक्सीनेशन के चौथे चरण की शुरुआत हो रही है। लेकिन राज्य सरकार ने वैक्सीन की कमी का हवाला देकर कल से शुरू करने में असमर्थता जताई है।
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे आज रात्री ८.३० वाजता राज्यातील जनतेशी संवाद साधतील. पहा लाइव्ह
CM Uddhav Balasaheb Thackeray will address the state at 8:30pm tonight (30th April 2021). Watch livehttps://t.co/2xokOekMo2 pic.twitter.com/cbBAIiPvGy
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) April 30, 2021
15 दिन के लिए महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई पाबंदियां
महाराष्ट्र सरकार ने बृहस्पतिवार को लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 15 मई तक बढ़ा दिया, ताकि राज्य में कोरोना वायरस महामारी के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। मुख्य सचिव सीताराम कुंटे की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय किया गया है क्योंकि राज्य में कोविड- 19 का खतरा बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन उपाय जारी रखना अनिवार्य है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। लोगों की आवाजाही और अन्य गतिविधियों पर पाबंदियां इस महीने की शुरुआत में लगाई गई थीं, जो एक मई सुबह सात बजे तक के लिए थी। सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है जिसमें एक स्थान पर पांच या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। पाबंदियों से आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।
कल महाराष्ट्र में 66 हजार से ज्यादा नए केस
महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार पूरी तरह से बेकाबू हो चुकी है। संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के प्रयास का अब तक कोई खास असर होता हुआ नहीं दिख रहा है। गुरुवार को राज्य में 66 हजार 159 नए केस आए जबकि 771 लोगों की पिछले 24 घंटे के दौरान जान चली गई. इस वक्त राज्य में कुल 6 लाख 70 हजार 301 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।