मुंबई। (भाषा) सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक का उछाल देखने को मिला और आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 641.35 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 48,519.80 पर कारोबार कर रहा था।
Sensex opens at 48197 with a gain of 318 points. pic.twitter.com/0Ud8QngBEf
— BSE India (@BSEIndia) April 26, 2021
इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 178.90 अंक या 1.25 प्रतिशत उछलकर 14,520.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई। बैंक ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की थी। इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, पावरग्रिड, सन फार्मा और टेक महिंद्रा में गिरावट देखने को मिली। पिछले सत्र में सेंसेक्स 202.22 अंक या 0.42 प्रतिशत गिरकर 47,878.45 पर और निफ्टी 64.80 अंक या 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,341.35 पर बंद हुआ था।
26.04.2021
Pre-opening Sensex Update pic.twitter.com/Zpwrk9Lafu— BSE India (@BSEIndia) April 26, 2021
शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 1,360.76 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल में दोपहर के कारोबार के दौरान तेजी थी। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.15 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।