दमोह। प्रदेश के दमोह जिले में इन दिनों चुनावी मौसम दिख रहा है। यहां कोरोना के भयानक दौर के बाद भी खूब चुनावी रैलियां आयोजित की गईं हैं। इसी दौर में यहां से दुखद खबर आई है। यहां के पूर्व अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा का कोरोना महामारी के चलते निधन हो गया है। वह पिछले दिनों कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां इलाज के दौरान उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली। बता दें कि कोरोना का कहर लगातार मप्र में बरस रहा है।
आम से लेकर खास तक सभी इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में रीवा जिले के जिला न्यायाधीश की भी कोरोना से मौत हो गई थी। अब प्रदेश में रोजाना दर्जनों लोग कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 11,045 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही 60 मरीजों की मौत हुई है। भोपाल की बात करें तो 1681 लोगों की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में 6192 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जब कि कोरोना संक्रमित 4 व्यक्तियों की मौत हुई हैं।