नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों को राहत देने के लिए एक चिट्ठी पीएम (CoronaVaccine to Journalists) मोदी को लिखी है। सीएम ने ट्वीट कर कहा है पत्रकार काफी संघर्ष कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहे हैं ऐसे में उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर मान कर कोरोना की वैक्सीन दी जाए। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से चिट्ठी लिख कर इस बात की गुजारिश की है कि इसके लिए परमिशन दी जाए। बता दें कि सरकार ने फिलहाल जो वैक्सीनेशन की देने की पहल की है उसमें 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए दवा का कोई प्रावधान फिलहाल नहीं है। इसलिए कई लोगों सहित सीएम केजरीवाल ने भी यह मांग की थी कि सरकार को कोरोना का टीका हर आयुवर्ग के लिए खोल देना चाहिए।
Journalists are reporting from most adverse situations. They should be treated as frontline workers and should be allowed vaccination on priority. Delhi govt is writing to centre in this regard: Delhi CM Arvind Kejriwal
(File photo) pic.twitter.com/SZIjiJ2T1E
— ANI (@ANI) April 14, 2021