जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर मंगलवार रात को 10 किलोग्राम नार्को कब्जे में ली है। इसकी बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह पाकिस्तान प्रायोजित नार्को टेरर मॉड्यूल का एक ही हफ्ते में दूसरी बार भंडाफोड़ किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों के एक मददगार को गिरफ्तार किया गया था। उसके कब्जे से नौ किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई थी, जिसकी बाजार में कीमत करीब 60 करोड़ रुपये बताई गई थी।
Indian Army, BSF along with Jammu and Kashmir Police foiled a Narco smuggling attempt in Tangdhar Sector yesterday & recovered 10 kgs of drugs worth approximately Rs 50 crores: Army pic.twitter.com/4pzJK3wCcb
— ANI (@ANI) April 14, 2021
इस बार तस्करों को नियंत्रण रेखा के पास से नशीले पदार्थों को ले जाते देखा गया था। भारतीय सेना और बीएसएफ ने मिलकर पाक आधारित आतंकियों द्वारा भेजे जाने वाले तस्करों को पकड़ लिया। वहीं रिपोर्ट दर्ज करने के बाद इस गतिविधि में शामिल व्यक्तियों की पहचान करने का अभियान जारी है। सूत्रों के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।