रायपुर: प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी है। दरअसल, 15 अप्रैल से शुरू होकर परीक्षा एक मई तक चलने वाली थी। अब बोर्ड ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बने खतरे को देखते हुए स्थगित कर दिया है। वहीं परीक्षा की अगली तिथि की घोषणा समय के अनुसार किया जाएगा। सीएम ने मीडिया से चर्चा के दौरान इस बात की जानकारी दी।
माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रो. वीके गोयल की ओर से कहा गया है कि, माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अभी हायर सेकंडरी की 12वीं के बोर्ड परीक्षा पर कोई फैसला नहीं लिया है। यह परीक्षा 3 मई से शुरू होनी है। आशंका जताई जा रही है कि हालात में सुधार नहीं हुए तो 12वीं बोर्ड की परीक्षा को भी टाला जा सकता है।
बता दें कि रायपुर जिले में आज शाम 6 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 6 अप्रैल से ही लॉकडाउन है। रायपुर में आज शाम से और राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद जिले में शनिवार शाम से लॉकडाउन लगाया जाना है।
पिछले 24 घंटे में रायपुर में 26 लोगों की जान संक्रमण से गई। राजधानी में पहली मौत 29 मई को हुई थी। इस हिसाब से 312 दिनों में रोजाना औसतन 3.2 फीसदी मौत हुई हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तक के सबसे भयावह दौर में पहुंच गई है।