नई दिल्ली। (भाषा) ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाले कंपनी ट्रायम्फ ने मंगलवार को अपनी नई मोटरसाइकिल टूाइडेंट- 660 मॉडल को पेश किया। इसकी शोरूम में शुरुआती कीमत 6.95 लाख रुपये है। इस मॉडल में ट्रिपल सिलेंडर 660 सीसी का इंजन लगा है। ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा, ‘‘ट्राइडेंट 660 के साथ हम भारत में प्रीमियम मिडलवेट रोडस्टर श्रेणी में उतर गए हैं।
Prices for the Triumph Trident 660 will be out soon. The all-new model is the company’s latest entry-level, street-naked offering and comes to India as a CKD. pic.twitter.com/S2SXMb8UWm
— Autocar India (@autocarindiamag) April 6, 2021
इसके जरिये हम मध्यम भार वर्ग की जरूरत को पूरा कर सकेंगे। देश में कुल प्रीमियम मोटरसाइकिल बाजार में इस खंड की हिस्सेदारी करीब 20 प्रतिशत है।’’ फारूक ने कहा कि कंपनी को ट्राइडेंट को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। कीमत की घोषणा से पहले ही इस मॉडल के लिए 125 से अधिक बुकिंग मिल चुकी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि ट्राइडेंट इस खंड में नए मानक स्थापित करेगी और ट्रायम्फ की पहुंच और दायरा बढ़ेगा।’’ उन्होंने बताया कि अब ट्रायम्फ भारत में 16 मोटरसाइकिलों की पेशकश कर रही है।