भोपाल। कोरोना मरीजों को सरकार ने एक बार MP Corona Test Rate फिर राहत दी है। सरकार ने आज एक आदेश जारी किया है जिससे कोविड टेस्ट के नाम पर अब मनमानी नहीं हो सकेगी। सरकार ने कोविड टेस्टिंग के रेट तय किए है। अब 700 रुपए में RT-PCR टेस्ट होगा साथ ही 300 में रैपिड एंटीजन टेस्ट होगी। वहीं घर आकर जांच करने के लिए 200 रुपये अतिरिक्त देना पड़ेगा। शुल्क में ट्रांसपोर्ट, पीपीई किट जैसी सभी सुविधाएं शामिल होंगी और अस्पताल या लैब में कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देने होंगे।
गौरतलब है कि सरकार ने 1200 रुपए में होने वाली कोेराेना जांच की दर घटा दी है। अब लोग निजी लैब में 700 रुपए RT-PCR टेस्ट करवा सकेंगे। वहीं, सरकारी में ये सुविधा मुफ्त मिल रही है।
- जारी आदेश में ये भी दिए गए निर्देश
सैंपल लेते समय ही संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर आर.टी.पी.सी.आर. ऐप पर अपलोड किया जाएगा। उनकी जानकारी को गोपनीय रखना होगा। - कोविड की जांच रिजल्ट राज्य सरकार और आईसीएमआर के साथ समय पर आईसीएमआर, पोर्टल पर साझा करते करने के साथ ही आरटीपीसीआर ऐप पर भी अपलोड करना होगा।
- जांच रिजल्ट संबंधित मरीजों को तत्काल उपलब्ध करना होगा। इसके साथ ही पॉजिटिव आने पर सीएमएचओ और आईडीएसपी सेल को भी जानकारी देना होगी।
- प्राइवेट लैब के साथ ही अस्पतालों के जांच से संबंधित डाटा संभालकर रखना होगा। साथ ही, अस्पताल और प्रयोगशाला में निर्धारित दर को चस्पा करना जरूरी है।
- प्राइवेट लैब और अस्पतालों में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति होना जरूरी है।