होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए जरुरी जानकारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए 9 टोलफ्री नंबर

होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए जरुरी जानकारी, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए 9 टेलीफोन नंबर

धमतरी: होम आइसोलेशन के दौरान मरीजों को कोविड संबंधी किसी भी तरह की आवश्यक जानकारी एवं सहायता देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के कुल नौ दूरभाष नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक धमतरी शहरी क्षेत्र में नगरपालिक निगम धमतरी के सभी वार्डों के लिए मोबाईल नंबर 97708-33330, 98932-23344, 93992-35200, 90391-46597 और 99933-23312 तथा धमतरी ग्रामीण क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 83059-57687 पर सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह कुरूद ब्लॉक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीज मोबाईल नंबर 97528-07368, मगरलोड में 77052-96123 और नगरी ब्लॉक के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लिए 07700-251864 पर संपर्क किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना के 5 हजार 250 नए मरीज मिले और 32 लोगों की मौत हो गई। करीब 2 हजार 918 मरीज ठीक होकर घर पहुंच गए हैं। रायपुर में 1 हजार 213, दुर्ग में 995, बेमेतरा में 487, राजनांदगांव में 425, कवर्धा में 131, बलौदाबाजार में 147, महासमुंद में 237 और बिलासपुर में 291 नए संक्रमित मिले।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password