नई दिल्ली। देशभर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर इंडियन मार्केट (Stock Market Today) पर भी देखने को मिल रहा है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 390.92 अंकों की गिरावट के साथ 49,638.91 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 97.35 अंक फिसलकर 14,770.00 के लेवल पर है। आज के कारोबार में बैंकिग और फाइनेंशियल शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है।
ग्लोबल मार्केट में आज अच्छा जोश देखने को मिला है। DOW FUTURES में 200 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला है। S&P 500 शुक्रवार को पहली बार 4000 के पार बंद हुआ था। इसके अलावा निक्केई में मजबूती देखने को मिली है। आज चीन, हांगकांग, ताइवान और यूरोप के तमाम बाजार बंद हैं।
निवेशकों को हुआ भारी नुकसान
कोरोना के बढ़ते मामलों ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बाजार में चौतरफा बिकवाली से निवेशकों को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 1 अप्रैल को बीएसई लिस्टेड कुल कंपनियों का मार्केट कैप 2,07,26,401.79 करोड़ रुपए था, जो आज 3,94,529.64 करोड़ रुपए घटकर 2,03,31,872.15 करोड़ रुपए हो गया। इस तरह, शुरुआती कारोबार में ही निवेशकों के करीब 4 लाख रुपए डूब गए।
बैंकिंग सेक्टर्स में बड़ी गिरावट
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें को निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में बड़ी गिरावट नजर आ रही है। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4.5 फीसदी टूटा है। इसके अलावा, निफ्टी ऑटो, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, निफ्टी एफएमसीजी, निफ्टी मेटल और निफ्टी फार्मा भी गिरे हैं।