भोपाल। प्रदेश में कांस्टेबल के पदों पर 6 अप्रैल से होने वाली परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई है। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) द्वारा 4 हजार पदों पर होने वाली यह परीक्षा कोरोना संक्रमण के कारण एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। बता दें कि इन पदों के लिए 10 लाख से अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। हाल ही में बढ़े कोरोना संक्रमण के कारण एमपीपीईबी ने यह फैसला लिया है।
एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज जानकारी दी
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (पी.सी.आर.टी.) वर्ष 2020 का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2021 से प्रारम्भ किया जाना था। वर्तमान में कोविड-19 महामारी प्रदेश में पुनः तेजी से फैलने के कारण एवं शासन द्वारा प्रदेश के कई प्रमुख स्थानों में रात्रि कर्फ्यू लगाने व महामारी से रोकथाम हेतु जनमानस में सावधानियों हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं एवं कई जिलों में आवागमन पश्चात् गृह नगर आने पर होम क्वारंटाईन के आदेश भी जारी किए गए हैं। उपरोक्त वर्तमान परिस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उक्त परीक्षा की परीक्षा तिथि में वृद्धि की जाती है। उक्त परीक्षा की सम्भावित नवीन तिथि शीघ्र घोषित की जावेगी।
नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ रहा
एमपीपीईबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है। हालांकि अभी तक एमपीपीईबी द्वारा परीक्षा आयोजन की तारीख नहीं बताई गई है। एमपीपीईबी ने जारी नोटिस में कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर परीक्षा स्थगित की जा रही है। 6 अप्रैल से शुरू होने वाली यह परीक्षा एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है। जल्द ही इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इसी कारण इंदौर और भोपाल में प्रशासन को नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ रहा है।
4000 पदों पर है वेकेंसी…
बता दें कि एमपीईबी ने कुल 4000 कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकाली थी। इनमें से 3862 पद जीडी कांस्टेबल और 138 पद रेडियो कांस्टेबल के हैं। इन पदों के लिए 10 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया है। अब जल्द ही इसकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।
कब होंगे एग्जाम स्थिति स्पष्ट नहीं
प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मरीज मिल रहे हैं। उसे देखते हुए एग्जाम फिलहाल जून तक आयोजित कराना असंभव नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि अगर जून में परीक्षा होती है तो मई में एडमिट कार्ड जारी हो सकते है।