मंडला। जिले में एक बार फिर बड़ा हादसा Mandla Car Accident हो गया। बताया जा रहा है कि बरगी बांध के बबैहा नाले में निर्माणाधीन पुल से एक कार नीचे गिर गई। कार में 2 लोग सवार थे। घटना शनिवार रात 10:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद कुछ घंटों में कार को निकाला गया। बबैहा नाले की गहराई लगभग 40 फीट है।
एक युवक क़ा शव मिला
जानकारी के अनुसार कार में दो लोग़ सवार थे जिसमें दोनो लोगों कीं मौत हो गई। घटना के करीब 16 घंटे बाद एक युवक क़ा शव मिला है वही दूसरे की तलाश अभी जारी हैं। मंडला पुलिस और एसडीआरएफ टीम के रेस्क्यू दल अभी भी मौके पर मौजूद हैं।
पुलिस को सूचना दी
मंडला से करीब 20 किलोमीटर दूर बबैहा पुल जहां शनिवार रात 10 बजे करीब पदमी गांव के दो नौजवान युवक कार में सवार होकर मंडला की तरफ आ रहें थे। तभी तेज रफ्तार कार पुल के करीब से सीधे नर्मदा नदी बरगी के बेक वाटर मे समा गई, जिसे पीछे आ रहें लोगों नें देखा और पुलिस को सूचना दी।
रेस्क्यू दल ने कार को बाहर निकाला
पुलिस मौके पर रात के वक्त पहुंची और सर्चिंग अभियान चालू हुआ, लेकिन रात से लेकर सुबह तक भी कार और युवकों क़ा पता नहीं चला। काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू दल को पानी मे कार होने क़ा आभास हुआ और रेस्क्यू दल ने कार को बाहर निकाला।
पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा
रेस्क्यू दल ने कार को बाहर तो निकाल लिया लेकिन कार के अंदर कोई भी बॉडी नहीं मिली। कुछ घंटो बाद काफी मशक्कत के बाद पदमि निवासी विष्णु वर्कडे क़ा शव मिला। अभी भी दूसरे शव की तलाश जारी हैं। मौके पर आज सुबह से ही पुलिस अधीक्षक और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
परिजनों क़ा कहना हैं कि हमारे बच्चे भोपाल जाने के लिऐ निकले थे। इस हादसे कीं मूल वजह रास्ते क़ा निर्माण कार्य हैं जहां पुल के पास कोई भी संकेत नहीं लिखे या दिखाई नही दे रहें थे। इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।