बीजापुर में शनिवार बड़ा नक्सली हमला हुआ। नक्सलियों ने 700 जवानों को घेरकर उनपर हमला किया, जिसमें करीब 23 जवान शहीद होने की खबर सामने आई है। इस बात की पुष्टि स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा ने की है। 20 जवानों के शव बरामद किए है। सर्चिंग जारी है। वहीं कुल 32 जवान घायल बताए जा रहे हैं जिनमें से 7 जवानों का रायपुर में इलाज चल रहा है और 25 जवानों को बीजापुर जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
9 नक्सली भी मारे गए, 21 जवान लापता
करीब 700 जवानों को नक्सलियों ने बीजापुर के तर्रेम इलाके में जोनागुड़ा पहाड़ियों के पास घेर लिया था। तीन घंटे चली मुठभेड़ में 9 नक्सली भी मारे गए हैं। करीब 30 जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद 21 जवान लापता हैं। जिस इलाके में मुठभेड़ हुई है, वह नक्सलियों की फर्स्ट बटालियन का कार्यक्षेत्र है।
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
गृहमंत्री अमित साह ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि ‘छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को नमन करता हूं। राष्ट्र उनकी वीरता को कभी नहीं भूलेगा। मेरी संवेदना उनके परिवारों के साथ है। हम शांति और प्रगति के इन दुश्मनों के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। घायल जल्द ठीक हो सकते हैं।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि- ‘मेरे विचार छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए लोगों के परिवारों के साथ हैं। वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।’