Bars Will Open till 2 AM In Bhopal: प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, इस फैसले के तहत अब रात दो बजे तक अब होटलों के बार के साथ-साथ वहां मौजूद पार्क में भी शराब परोसी जा सकेगी। इसके साथ-साथ होटल संचालक भी रात के दो बजे तक शराब परोस सकते हैं। वहीं राज्य सरकार ने शराब और भांग दुकानों के लिए भी लाइसेंस प्रक्रिया को आसान कर दिया है।
वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए लिया गया फैसला
दरअसल, बुधवार को सीएम शिवराज की अध्यक्षता में वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। इन फैसलों के मुताबिक जो लोग होटल के अलावा अपने पार्क में भी शराब परोसना चाहते हैं वो परोस सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये की एकमुश्त राशि चुरानी पड़ सकती है। इसके साथ ही अगर वो रात दो बजे तक रेस्टोरेंट, रिसॉर्ट और क्लब खोलना चाहते हैं तो उन्हें सरकार को 5 हजार रुपये देनी पड़ेगी।
भांग दुकानों के लिए बढ़ी सालाना फीस
कैबिनेट बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बार लाइसेंस में कोई वृद्धि नहीं की गई है। भांग की दुकानों के लिए सालाना फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।