image source-aakritiahuja
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों गुड न्यूज़ की बहार आई हुई है। कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है, उसके बाद करीना कपूर ख़ान फिर से मां बनीं। इनके अलावा फेमस एक्ट्रेस अमृता राव और सिंगर हर्षदीप कौर के घर भी किलकारियां गूंजी हैं। अब इन सारे सेलेब्स की लिस्ट में जल्द ही आयुष्मान खुराना के भाई और बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना का भी नाम जुड़ने वाला है। जी हां , अपारशक्ति खुराना जल्द ही पिता बनने वाले हैं।
View this post on Instagram
एक्टर ने शादी के बाद रखा इंस्ट्ररी में कदम
अपारश्कित खुराना वो अभिनेता हैं जिन्होंने इंस्ट्ररी में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी। एक्टर ने शादी 2014 में की और बॉलीवुड में कदम 2016 में रखा और महज़ कुछ ही सालों में एक्टर ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी टाइमिंग से दर्शकों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ दी। अपारशक्ति पहली बार साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने आमिर के भतीजे का रोल निभाया था। अपनी पहली ही फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग से अपारशक्ति ने लोगों का दिल जीत लिया था। इसके बाद वो बद्रीनाथ की दुल्हानिया, स्त्री, लुका छुपी, हैप्पी फिर भाग जाएगी, और बाला जैसी फिल्मों में नजर आ आए। आपको बता दें कि अभिनेता बनने से पहले अपारश्कित और रेडियो जॉकी थे।
साल 2014 में शादी की थी
बता दें अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से साल 2014 में शादी की थी। दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी। बता दें अपारशक्ति खुराना बॉलीवु़ड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी।