Image source: twitter @axisbank
Wear N Pay Device: आजकल डिजिटलाइजेशन का जमाना है और इसी को देखते हुए सभी सुविधाएं डिजिटल की तरफ अपना रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों को सुविधा देने के लिए एक नया डिवाइस बैंड लॉन्च किया है। यह वेयर एन पे (Wear N Pay) वेयरएबल कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस है। जिसे आप चाबी के छल्ले (Key Chain) और वॉच लूप के साथ पहन सकते हैं। जानकारी के अनुसार इस डिवाइस बैंड की कीमत 750 रुपये के करीब है।
No wallet. No card. No worries! Just pay with a wave with Wear 'N' Pay and earn assured cashback! To know more, visit https://t.co/CJHM8lBxkY pic.twitter.com/XenmIEEhVk
— Axis Bank (@AxisBank) March 11, 2021
डेबिट कार्ड की तरह काम करता है डिवाइस
वेयरलेस कॉन्टैक्टलेस पेमेंट डिवाइस एक्सिस बैंक के ग्राहकों के खाते से जुड़ा होता है, जो कि एक डेबिट कार्ड की तरह काम करता है। जो कि किसी भी मर्चेंट स्टोर पर खरीद की परमिशन देता है, जो कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट करता है। बता दें कि वियर एन पे डिवाइस को फोन पर या किसी भी एक्सिस बैंक की ब्रांच से ऑर्डर किया जा सकता है।
बिना पिन डाले कर सकेंगे 5 हजार तक का पेमेंट
Wear N Pay Device के जरिए आप बिना पिन के 5 हजार रुपए तक का भुगतान प्वाइंट ऑफ सेल (PoS) मशीन पर कर सकते हैं। जिसके जरिए आपको 5 हजार रुपए से ज्यादा के भुगतान पर पिन की जरूरत नहीं होगी। खास बात ये है कि इससे पेमेंट करने पर आपको कैशबैक भी मिलेगा और धोखाधड़ी के केस में नुकसान का कवर भी किया जाएगा।