नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) ने कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर दी है। पीएम मोदी ने इसके साथ ही देशवासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आपके आसपास जो भी लोग वैक्सीन के लिए योग्य हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित करें। बता दें कि प्रधानमंत्री भी वैक्सीन का पहला डोज एक मार्च को लगवा चुके हैं।
Happy to share that my mother has taken the first dose of the COVID-19 vaccine today. I urge everyone to help and motivate people around you who are eligible to take the vaccine.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 11, 2021
प्रधानमंत्री ने जानकारी दे की यह अपील
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके कहा कि यह बताते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है कि मेरी मां ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। मैं हर किसी से आपके आसपास के लोगों की मदद करने और उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह करता हूं, जो कोरोना वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भी गुरुवार को आर्थिक राजधानी मुंबई के जेजे मेडिकल अस्पताल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज ली।
There is no need for anyone to have any fear or confusion about the COVID vaccine. I have just been vaccinated & I am standing right in front of you. So, it is my humble appeal to all my citizens who are eligible for vaccination to go get it without any doubt in their minds. pic.twitter.com/NNCcooda0k
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) March 11, 2021