SAI Recruitment 2021: भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है। दरअसल, प्राधिकरण ने यंग प्रोफेशनल और जूनियर कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी किये हैं।
दोनों पदों पर संविदा के आधार पर होगी भर्ती
भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में दोनों ही पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है। इस पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से एसएआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं अप्लाई
आवेदन के इच्छुक प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट, sportsauthorityofindia.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख मार्च 2021 के तीसरे सप्ताह के दौरान है।
भारतीय खेल प्राधिकरण में जूनियर कंसल्टेंट की भर्ती
एसएआई (SAI) ने पर्फॉर्मेंस मॉनिटरिंग और इंफ्रा विभागों में जूनियर कंसल्टेंट के कुल 47 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जूनियर कंसल्टेंट पदों के लिए उम्मीदवार 18 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
प्राधिकरण द्वारा 4 मार्च को जारी विज्ञापन (सं. KI/HR/JC-Recr-01./2020-21) के अनुसार इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को एमबीए/दो वर्षीय पीजीडीएम या सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए। इसेक साथ ही उम्मीदवारों को 5 साल का अनुभव होना जरूरी है।
भारतीय खेल प्राधिकरण में यंग प्रोफेशनल की भर्ती
इसी प्रकार, एसएआई ने प्रोजेक्ट एवं एडमिन, एथलीट रिलेशन मैनेजर और लीगल विभाग में यंग प्रोफेशनल की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।
प्राधिकरण द्वारा 2 मार्च 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं. SAI/Pers.2074/2019-20/3rd Batch) के अनुसार इन पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जानी है।
इच्छुक उम्मीदवारों को बीटेक/एमबीए/दो वर्षीय पीजीडीएम या एलएलबी उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित कार्य का कम से कम 1 साल का अनुभव होना चाहिए। यंग प्रोफेशनल पदों के लिए उम्मीदवार 20 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।