pc- twitter (@RailMinIndia)
भोपाल। भोपाल- बीना के बीच बंद मेमू ट्रेन सेवा की सौगात फिर से मिल सकती है। इसके लिए रेलवे ने बीना नया रैक भेजा है। इंजन सहित कोच में बड़ा बदलाव किया गया है, इसलिए इसके ट्रायल पर भी विचार चल रहा है। इसके अलावा बीना-कटनी, बीना-गुना और बीना-झांसी के बीच भी एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी है। वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुपर फास्ट, एक्सप्रेस ट्रेनों के बाद एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि पैसेंजर ट्रेन न चलने से रोज हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छोटी-छोटी स्टेशनों से ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को कई तरह की परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। न चाहते हुए भी लोगों को कहीं बस तो ऑटो से यात्रा करनी पड़ रही है। लोगों की परेशानियों को देखते हुए एक्सप्रेस कम पैसेंजर ट्रेन सेवा बहाल करने पर विचार चल रहा है।
लोगों पर पड़ा बुरा असर…
खासतौर से मेमू जैसे ट्रेने बंद होने से आम लोगों पर बुरा असर पड़ा है। बीना भोपाल के बीच मेमू चलने से लोगों को बड़ी राहत थी। दिन में दो फेरे होने के कारण बीना के लोगों को अप डाउन करने में दिक्कत नहीं होती थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते एक साल से मेमू सेवा बंद हैं, लेकिन अब इसे जल्द चालू करने पर विचार चल रहा है। मेमू चालू होने से भोपाल से बीना और बीना से भोपाल के बीच सभी स्टेशनों से यात्री सफर कर पाएंगे, इससे उनके समय और धन की बचत होगी। रेलवे के सीनियर अधिकारी ने बताया कि जिस तरह बीना-नागदा पैसेंजर को एक्सप्रेस कम पैसेंजर बनाकर चलाया गया है उसी तरह अन्य पैसेंजर ट्रेनों चलाई जाएंगी। इसका मतबल यह है कि ट्रेन छोटी स्टेशन पर रुकी और जनरल टिकट भी मिलेंगे, लेकिन किराया एक्सप्रेस का लगेगा। सूत्रों की मानें तो बीना-कटनी, बीना-गुना, बीना-झांसी के बीच जल्द एक्सप्रेस कम पैसेंजर चलाई जा सकती हैं।