बंगाल। मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पीएम मोदी की रैली के मंच पर बीजेपी का झंडा उठाया। पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि हिंदी और बांग्ला फिल्मों के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे असल में। बीजेपी को जिस बड़े बंगाली चेहरे की तलाश थी आज वो पूरी हो गई है। दरअसल, बंगाल के चुनावी युद्ध में बड़े धमाके की तैयारी हो रही है।
Kolkata: Mithun Chakraborty greets Prime Minister Narendra Modi on his arrival at Brigade Parade Ground pic.twitter.com/meZyczEJFZ
— ANI (@ANI) March 7, 2021
मिथुन सियासत की सीमाओं से बाहर निकले
मिथुन चक्रवर्ती को बीजेपी में शामिल कराने के अभियान के सूत्रधार रहे कैलाश विजयवर्गीय लगातार एक्शन में थे। बीती शनिवार रात कैलाश विजयवर्गीय ने उनसे मुलाकात की थी। मिथुन के लिए सियासत से रिश्ता कोई नया नहीं है। ममता बनर्जी ने उन्हें टीएमसी कोटे से राज्यसभा भेजा, लेकिन मिथुन जल्द ही सियासत की सीमाओं से बाहर निकल आए। उन्होंने संसद की सदस्यता छोड़ दी। लेकिन अब एक बार फिर से सियासत में वापसी की है।