भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ Visit Of Kamal Nath In Chhindwara के साथ एक बार फिर छिंदवाड़ा दौरे पर है। बताया जा रहा है कि दोनों नेता 4 से 7 मार्च तक छिंदवाड़ा में रहेंगे और यहां पर होने वाले कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोनों नेता एक दिन पहले लगभग 1 बजे छिंदवाड़ा पहुंचे। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम कमलनाथ गुरूवार की शाम को जाम सांवरी मंदिर में पूजा अर्चना की। पूर्व सीएम और कमलनाथ 5 मार्च को अंबाला प्रस्थान किया। यहां दोपहर वे प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कबड्डी टूर्नामेंट में विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
“कू” के संस्थापक ने कमलनाथ जी से मुलाक़ात की :
ट्वीटर के विकल्प के तौर पर भारत में प्रारंभ हुई सोशल मीडिया एप “कू” के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण जी ने आज कमलनाथ जी से मुलाक़ात की।
कमलनाथ जी एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज से ही “कू” का उपयोग भी प्रारंभ किया है। pic.twitter.com/d2YkNdcvgH
— MP Congress (@INCMP) March 5, 2021
“कू” के संस्थापक ने कमलनाथ से की मुलाक़ात
उधर “कू” के संस्थापक ने कमलनाथ आज मुलाक़ात की। उन्होंने ट्वीटर के विकल्प के तौर पर भारत में प्रारंभ हुई सोशल मीडिया एप “कू” के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रमेय राधाकृष्ण ने आज कमलनाथ से मुलाक़ात की। कमलनाथ एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस ने आज से ही “कू” का उपयोग भी प्रारंभ किया है।