भोपाल: प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही हितग्राहियों के खातों में दूसरी किस्त जमा होने वाली है। दूसरी किस्त के करीब 1600 करोड़ रुपये 12 मार्च को जमा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम नरेंद्र मोदी सिंगल क्लिक के जरिए दूसरी किश्त जारी करेंगे। इसके साथ ही कोविड-19 काल में रुके अन्य काम के लिए 1500 करोड़ रुपये की राशि भी जारी की जाएगी। इस बात की जानकारी गुरुवार को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण चर्चा के दौरान दी।
भाजपा विधायक ने उठाया दूसरी किश्त ना मिलने का मुद्दा
जबलपुर केंट से बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने क्षेत्र के कई हितग्राहियों को दूसरी किस्त नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था। जिसके बाद विभागीय मंत्री ने आवास योजना की राशि में विलंब को स्वीकारा और कहा कि एक हफ्ते में राशि जमा की जाएगी और जांच भी की जाएगी।
2015 में शुरु हुई थी योजना
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना को साल 2015 में शुरु किया गया था। इस योजना को शुरू करने का मकसद समाज के निम्न आय वर्ग के लोगों को रियायती बजट में स्थायी आवास देने का है। यह योजना अन्य फायदों के साथ 20 वर्षों के लिए होम लोन पर 6.5 फीसदी की ब्याज़ सब्सिडी मुहैया करती है।
आपको बता दें की अब PMAY योजना के तहत आवेदन करने और होम लोन पर सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आय समूह EWS, LIG वर्ग के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 है। हालांकि मध्यम आय समूह यानी MIG एक व दो के ग्राहक PMAY योजना का लाभ उठाने के लिए आगामी 31 मार्च, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।