मुंबई।अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है. वो काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे. आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है. जफर अहमद के निधन की खबर सबसे पहले गौहर की दोस्त प्रीति ने दी. प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे गौहर के पापा…. वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे. भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे.
View this post on Instagram
एक तस्वीर भी पोस्ट की थी
कुछ दिनों पहले गौहर ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से कहा था कि वो उनके पिता के लिए दुआ करें. कल जब पिता की हालत ज्यादा गंभीर हुई तब गौहर ने एक तस्वीर भी पोस्ट की थी. उन्होंने लिखा था कि भगवान उनके पिता पर रहम करें.