भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार से शुरू होने वाले विधानसभा के सत्र को लेकर तैयारियां Protem speaker Rameshwar Sharma inspected mp assembly जोरों पर हैं। 28 दिसंबर से शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय सत्र 30 दिसंबर तक चलेगा।
विधानसभा का निरीक्षण किया
विधानसभा सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ विधानसभा प्रमुख सचिव भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कोरोना को लेकर की गईं तैयारियों का जायजा भी लिया।
सदन में अनुमति मिलेगी
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी विधायकों और कर्मचारियों को कोरोना जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। विधायकों के साथ आने वाले कर्मचारी और सुरक्षाकर्मियों की भी रिपोर्ट मांगी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ विधायक कोरोना संक्रमित हुए हैं वही विधानसभा के कई कर्मचारी भी प्रभावित हैं। अभी 100 अधिकारी और कर्मचारियों की रिपोर्ट आना बाकी है उन्होंने कहा जिन विधायकों की कोरोना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी उन्हें ही सदन में अनुमति मिलेगी।