Madhya Pradesh Night Curfew News: न्यू ईयर से पहले मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है। सरकार ने भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश के पांच शहरों से नाइट कर्फ्यू हटा दिया है। इसे लेकर गुरुवार देर रात आदेश जारी किया गया। अब लोग रात में भी घूम सकते हैं, हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। गौरतलब है कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना की रफ्तार भी कम हो गई है।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रतलाम और विदिशा में रात 10 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू था, जिसे अब सरकार ने हटा दिया है। इन जिलों में कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते सरकार ने 21 नवंबर से नाइट कर्फ्यू लागू किया था। इस दौरान सभी दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रखने के निर्देश थे।
हालांकि इससे पहले प्रदेश के सभी बड़े शहरों में रात 8 बजे दुकानों को बंद करने के निर्देश थे, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया गया। अब इस प्रतिबंध को पूरी तरह हटा लिया गया है।