25 से 29 दिसंबर तक ट्रेनों पर रहेगा इसका असर, परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये Train

भोपाल: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के गुना-बिना रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। बता दें कि गुना, माबन, पगारा और पीली घाट स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है। यह कार्य 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इस कार्य के चलते कई आज कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। आपको बता दें कि रेलवे ने आज से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रद्द कर दी गई है।
आइए जानते हैं निरस्त की गई गाड़ियों की लिस्ट
1. गाड़ी संख्या : 04190
ट्रेन : ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग : वाया-ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
2. गाड़ी संख्या : 04182
ट्रेन : बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर चलेगी।
3. गाड़ी संख्या : 04813/04814
ट्रेन : जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल
रद्द : 25 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या : 04198/04197
ट्रेन : ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल
रद्द : 25 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन ट्रेन का का मार्ग बदला
5. गाड़ी संख्या : 09167/09165
ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल
परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।
6. गाड़ी संख्या : 09166/09168
ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल
परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।
7. गाड़ी संख्या : 09466
ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस
दिन : 28 दिसंबर को
8. गाड़ी संख्या : 09465
ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 25 दिसंबर को
परिवर्तित मार्ग : वाया-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
9. गाड़ी संख्या : 05046
ट्रेन : ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 27 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग : वाया-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलेगी।
10. गाड़ी संख्या : 02126
ट्रेन : भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग वाया : ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।
11. गाड़ी संख्या : 02125
ट्रेन : रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल
दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग : वाया-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी-ग्वालियर होकर चलेगी।