भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 दिसंबर से विधानसभा के शीतकालीन सत्र Vidhan Sabha Winter Session 2020 की शुरुआत होनी है। जिसको लेकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने राजधानी भोपाल में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक ली।
बैठक में सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और सैनिटाइजेशन के संबंध में चर्चा हुई। रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सचिवालय ने सभी सदस्यों और विधानसभा के कर्मचारियों से कोरोना रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। इसके अलावा सत्र में सदस्य वर्चुअल तरीके से भी शामिल होकर कार्यवाही में हिस्सा ले सकता हैं। पहली बार विधायक मोबाइल में एक्सेस लेकर अपने घर से ही सत्र में भाग ले पाएंगे। कोरोना को देखते हुए इस बार आम सहमति के आधार पर सदन चलाया जाएगा। क्रिसमस के बाद होने वाली सर्वदलीय बैठक में इसका स्वरूप स्पष्ट हो जाएगा।मगर इसके लिए सदन की मर्यादा का ख्याल रखा जाए। सत्र के अन्य मुद्दे सर्वदलीय बैठक में तय होंगे।
28 दिसंबर से होने हैं विधानसभा सत्र
मध्य प्रदेश की सियासत के लिहाज से ये हफ्ता काफी अहम होने वाला है। क्योंकि इसी हफ्ते 3 दिनों का शीतकालिन सत्र भी होने वाला, जहां विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जा सकता है. इसके साथ ही उपचुनाव में चुनकर आए 28 नए विधायकों को भी शपथ दलाई जानी है। हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रख कर 3 दिनों के लिए बुलाए गए शीतकालिन सत्र में विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हो पाता है या नहीं इस पर अभी संशय बरकरार है।