नोएडा (उप्र), 21 दिसंबर (भाषा) ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र ने स्कूल में ही पढ़ने वाले वरिष्ठ छात्र पर चार साल तक कुकर्म करने का आरोप लगाया है।
दोनों छात्र एक ही बस में स्कूल जाते थे तथा पूर्व में पड़ोस में एक साथ रहते थे। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नाबालिग छात्र को पकड़ लिया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र ने चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन ने छात्र के पिता से बात की तथा इस मामले की रिपोर्ट थाना बीटा-2 में दर्ज कराई गई।
उन्होंने बताया कि थाना बीटा-2 पुलिस ने रविवार रात को आरोपी छात्र को पकड़ा और उसे किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेजा गया है।
उपायुक्त ने बताया कि दो साल पहले भी बच्चे ने अपने पिता को इस बारे में बताया था, लेकिन वे लोग उसकी बात को ठीक से समझ नहीं पाये।
भाषा सं शफीक पवनेश
पवनेश