भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस में जल्द ही संगठनात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके संकेत पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बंसल न्यूज से खास बातचीत में दिए। सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें कमलनाथ MP PCC chief Kamal Nath पीसीसी चीफ या नेता प्रतिपक्ष में से किसी एक पद को छोड़ सकते हैं। पूर्व मंत्री ने ये भी जानकारी दी कि 20 या 21 दिसंबर को एक और बड़ी बैठक होने वाली है, जिसमें अनुशासन समिति की घोषणा होगी और उपचुनाव में भितरघात करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
बंसल से बातचीत में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को अनुशासन समिति की घोषणा होगी, इसके बाद भीतर घातियों पर कारवाई की जाएगी। सज्जन सिंह ने कहा कि पर्यवेक्षक प्रत्याशी और विधायकों की रिपोर्ट के आधार पर भीतर घातियों पर सख्त कार्रवाई होगी। सज्जन सिंह वर्मा ने ये भी कहा कि मैं जानता हूं मुझे कोई बड़ा नेता, और नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने देगा। कल दिल्ली में एक बड़ी बैठक है इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और एमपी कांग्रेस के बारे में बड़े निर्णय होंगे। बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ कोई एक पद छोड़ सकते हैं। नगर निगम और निकाय के टिकट अब स्थानीय स्तर पर ही दिए जाएंगे। सज्जन सिंह वर्मा बोले मेरी भूमिका समन्वयक की होगी।