India Post Payments Bank: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB ) ने मंगलवार को अपना डिजिटल पेमेंट ऐप ‘DakPay’ लॉन्च किया है। इस ऐप को लॉन्च करते हुए संचार मंत्रालय ने कहा कि इस ऐप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य डिजिटल वित्तीय समावेश को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने का है। ‘DakPay’ डाक नेटवर्क के जरिए इंडिया पोस्ट (India Post) और IPPB डिजिटल फाइनेंशियल और असिस्टेड बैंकिंग सर्विसेज जैसे फीचर्स देता है। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स के बारे में जानते हैं।
I strongly believe DakPay’s double strength of service offerings in the form of online payments as well as home delivery of financial services, combined with nationwide network of @IndiaPostOffice will help in reaching out to the unbanked and underbanked citizens. pic.twitter.com/pCDqGUD8AW
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) December 15, 2020
बड़े काम काम ‘DakPay’ ऐप
1. ‘DakPay’ के जरिए ग्राहक Domestic Money Transfers यानि DMT के जरिए पैसे भेज सकते हैं।
2. इसके अलावा QR कोड स्कैन से भी पैसे भेज सकते हैं।
3. वर्चुअल डेबिट कार्ड और UPI के जरिए किसी भी सर्विस या मर्चेंट को पेमेंट किया जा सकता है।
4. ऐप बायोमैट्रिक के जरिए कैशलेस इकोसिस्टम तैयार करने में भी मदद करेगा। इससे किसी भी बैंक के ग्राहकों को इंटर-ऑपरेबल बैंकिंग सर्विसेज मिलेंगी, यूटिलिटी बिल पेमेंट भी कर सकेंगे।
5. इसके जरिए बैंकिंग सर्विसेज और पोस्टल प्रोडक्ट का ऑनलाइन लाभ लिया जा सकता है. इसके जरिए ग्राहक घर बैठे पोस्टल फाइनेंशियल सर्विसेज का फायदा उठा सकता है।
2018 में शुरू हुआ था IPPB
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की शुरुआत 1 सितंबर 2018 को हुई थी। IPPB देशभर में फैले 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस और 3 लाख पोस्टल एम्पलॉयीज के जरिए सेवाएं दे रहा है। इसमें 1.35 लाख पोस्ट ऑफिस ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं। IPPB मौजूदा समय में 13 भाषाओं में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है।