Farmers Protest Against Farm Laws: नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे देश के किसान अब आर-पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। भारत बंद के बाद अब आज भूख हड़ताल के जरिए सरकार को कड़ा संदेश दिया जा रहा है। इसी बीच सियासी घमासान भी शुरू हो गया है। दरअसल आज भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी उपवास रखा है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आम आदमी पार्टी के नेता पर हमला बोला और केजरीवाल के उपवास को ढोंग करार दिया है।
अन्नदाताओं के समर्थन में आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अन्नत्याग https://t.co/4SVe6uS7C5
— AAP (@AamAadmiParty) December 14, 2020
बता दें कि, रविवार को सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने घोषणा की थी कि, किसानों ने सोमवार को एक दिन का उपवास रखने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी इसका पूरा समर्थन करती है। मैं भी किसान भाइयों के साथ उपवास रखूंगा। आज फिर केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 14, 2020
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javdekar) ने ट्वीट कर कहा, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवंबर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नहीं बल्कि पाखण्ड ही है।
.@arvindkejriwal जी, ये आपका पाखण्ड है। आपने पंजाब विधानसभा चुनावों में वादा किया था कि जीतने पर APMC कानून में संशोधन किया जाएगा। नवम्बर 2020 में आपने दिल्ली में कृषि कानूनों को अधिसूचित भी किया और आज आप उपवास का ढोंग कर रहे हो। यह कुछ और नही बल्कि पाखण्ड ही है। @BJP4India
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) December 14, 2020
जिसके बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रकाश जावड़ेकर पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर कहा, ‘वाह प्रकाश जावड़ेकर जी! आप काले कानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। केजरीवाल जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!’
वाह प्रकाश जावड़ेकर @PrakashJavdekar जी! आप काले क़ानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी.@ArvindKejriwal जी किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी!
— Manish Sisodia (@msisodia) December 14, 2020