भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya Pradesh) का कहर अब कम होता दिखाई दे रहा है। संक्रमित मरीज भी तेजी से ठीक हो रहे हैं। प्रदेश में अब तक दो लाख 6 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1282 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या 2 लाख 22 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 3391 हो गया है।
12 हजार से अधिक मरीजों का इलाज जारी
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 22 हजार 397 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लाख 6059 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि 12 हजार 947 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश का इंदौर जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। इसके बाद राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और सागर प्रभावित हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 12 दिसम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/ipSiYyI8gR— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) December 12, 2020
भोपाल में 293 नए मरीज मिले
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में 24 घंटे में कोरोना के 293 नए मरीज मिले हैं। जबकि बीते पांच दिनों का आंकड़ा देखा जाए तो 1478 मामले सामने आए हैं। वहीं इंदौर में 431 नए केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 35 हजार 688 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 540 की मौत हो चुकी है जबकि 31 हजार 969 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में 48 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 48 हजार 270 हो गई है, जबकि 42 हजार 684 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 807 लोगों की जान जा चुकी है।