Gold Silver Price Today 2020: त्योहारी सीजन के जाने के बाद अचानक से ही सोने-चांदी के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी। मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार इसका कारण कोरोना वैक्सीन के आने की खबर थी, लेकिन सोमवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 72 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 49388 रुपये पर खुला और चांदी 51 रुपये सस्ती होकर 63013 रुपये प्रति किलो पर खुली।
22 कैरेट सोने का भाव
अगर बात करें 22 कैरेट सोने 66 रुपये की तेजी के साथ 45239 रुपये पर पहुंच चुका है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर का सोना वायदा 0.19 प्रतिशत गिरकर 49,209 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि दिसंबर चांदी वायदा 63,848 रुपये प्रति किलोग्राम पर था।
एक्सपर्टस की मानें तो पिछले हफ्ते सोने में भले ही कुछ तेजी आई है। लेकिन अभी भी सोने में निवेश फायदे का सौदा ही होगा। बता दें कि अगस्त में सोने का भाव 56 हजार रुपये तक पहुंच गया था। लेकिन दिसंबर महीने में सोने की कीमत में करीब 7 हजार 300 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत (Gold Price Today) की बात की जाए तो मार्च, 2021 वायदा की चांदी की कीमत 0.18 फीसदी यानी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 24.21 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती हुई देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार चांदी की हाजिर बाजार के दाम 0.36 फीसदी यानी 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 24.10 डॉलर प्रति औंस पर बोले जा रहे हैं।