Tecno Pova Launched in India: टेक्नो ने अपना नया स्मार्टफोन Tecno Pova भारत में लॉन्च कर दिया है। 6000mAh बैटरी वाले इस ‘टेक्नो पोवा’ फोन के 4जीबी RAM+64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। जबकि 6GB RAN+128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कई शानदार फीचर दिए हैं। आइए जानते हैं टेक्नो पोवा में क्या खूबियां हैं।
Vivo V20 Pro 5G Launch: Vivo का सबसे सस्ता 5G फोन V20 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
‘टेक्नो पोवा’ फोन में 720×1640 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। ड्यूल नैनो सिम और 90.4 प्रतिशत के आस्पेक्ट रेशियो वाले इस फोन में ऐंड्रॉयड 10 पर बेस्ड HiOS 7.0 दिया गया है।
ZTE Blade V2021 5G Launched: ट्रिपल रियर कैमरे वाला ZTE Blade V2021 5G फोन लॉन्च, ये हैं खूबियां
फोन में दिए गए हैं चार रियर कैमरे
इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 SoC (MediaTek Helio G80 SoC) प्रोसेसर मिलेगा। फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक दो मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया है। एक डेडिकेटेड AI लेंस भी दिया गया है।
11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी सेल
128GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है। इसमें 256GB तक का माइक्रो एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 18 वॉट के ड्यूल IC फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/एजीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 11 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।