भोपाल: जेके हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। जेके अस्पताल में यह सुविधा अब 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में सूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार जेके अस्पताल को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है। यहां 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इनमें वेंटीलेटर सहित 40 आईसीयू बेड रहेंगे। जानकारी अनुसार राज्य सरकार ने कलेक्टर भोपाल के प्रस्ताव पर जेके अस्पताल से एक बार फिर अनुबंध किया है, जो की एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।
इससे पहले 300 बिस्तरों के लिए रिजर्व था जेके अस्पताल
आपको बता दें कि सरकार ने सबसे पहले जुलाई में जेके अस्पताल को रिजर्व किया था। तब जेके अस्पताल में 300 बिस्तरों के लिए रिजर्व किया गया था। इसके बाद अक्टूबर तक इस अनुबंध को बढ़ाया गया। लेकिन नवंबर में अनुबंध समाप्त कर दिया गया था। जिसके बाद अब एक बार फिर जेके अस्पताल में कोरोना का निशुल्क इलाज शुरू किया जा रहा है।
कोलार में बढ़ते संक्रमण के काराण लिया फैसला
हाल ही में मरीज बढ़ने से कोलार की जनता द्वारा सरकार से लगातार मांग की जा रही थी कि जेके अस्पताल में फिर से कोरोना का निशुल्क इलाज शुरू किया जाए। जिस पर कलेक्टर ने राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजा था।
राजधानी बढ़ता कोरोना का आंकड़ा
राजधानी में 11 दिन बाद कोरोना के 300 से कम संक्रमित मामले सामने आए। सोमवार को भोपाल में 266 केस बढ़े। शहर में अब भी सबसे ज्यादा संक्रमित कोलार क्षेत्र में बढ़ रहे हैं। यहां 190 से ज्यादा एक्टिव केस हैं।