भोपाल: कोरोना काल के चलते कॉलेज बंद हैं और अब भी कॉलेज खोलने को लेकर असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। क्योंकि एक बार फिर देशभर में कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है। प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं उच्च शिक्षा विभाग के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मंगलवार के दिन खोलने को लेकर दुविधा बन गई है। क्योंकि अब तक स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है। जबकि विभागीय मंत्री मोहन यादव ने इस बारे में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की थी।
मंत्री मोहन यादव की घोषणा के बाद कॉलेजों में पूरी तैयारियां कर ली गई थी। दरअसल विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने प्रदेश में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज खोलने की अनुमति दे दी थी। इसी आधार पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने भी प्रदेश के कॉलेज खोलने की घोषणा कर दी थी। लेकिन अब तक कॉलेज प्रबंधन को कोई आदेश जारी नहीं किया गया है।
विभाग के ओएसडी डॉ धीरेन्द्र शुक्ला का कहना है कि मंत्री की घोषणा के बाद कॉलेजों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने समेत नई व्यवस्थाएं शुरू कर दी गई थी। लेकिन अब तक इस संबंध में लिखित में कोई आदेश नहीं मिले हैं। आदेश आने के बाद कॉलेज शुरू कर दिए जाएंगे।