Kiran Maheshwari passes away: राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना से निधन, PM ने जताया दुख

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद (Rajasthan’s Rajsamand) से बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी का सोमवार को निधन (BJP MLA Kiran Maheshwari passes away) हो गया। किरण माहेश्वरी ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। बीजेपी विधायक माहेश्वरी कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
BJP leader and MLA from Rajasthan's Rajsamand, Kiran Maheshwari passes away at Medanta Hospital in Haryana's Gurugram. She had tested positive for #COVID19 and was undergoing treatment at the hospital.
(Pic courtesy: Kiran Maheshwari's Twitter) pic.twitter.com/o8cNb8lyTS
— ANI (@ANI) November 30, 2020
बीजेपी विधायक के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम ने ट्वीट कर कहा, किरण माहेश्वरी का असामयिक निधन दुखद है। राजस्थान सरकार में सांसद, विधायक और कैबिनेट मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य की प्रगति की दिशा में काम करने और गरीबों को हाशिए पर से उठाने के लिए कई प्रयास किए। उनके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।
Pained by the untimely demise of Kiran Maheshwari Ji. Be it as MP, MLA or Cabinet Minister in the Rajasthan Government, she made numerous efforts to work towards the progress of the state and empower the poor as well as marginalised. Condolences to her family. Om Shanti: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) November 30, 2020
CM शिवराज ने व्यक्त किया शोक
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, कर्मठ नेता किरण माहेश्वरी के निधन के समाचार से अत्यधिक दुख पहुंचा। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
.@BJP4Rajasthan की कर्मठ नेता, विधायक, बहन श्रीमती किरण माहेश्वरी जी के निधन के समाचार से अत्यधिक दु:ख पहुंचा।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 30, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताते हुए लिखा, बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी जी के असामयिक निधन से दुखी हूं। इस कठिन समय में उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदना। भगवान उन्हें यह नुकसान सहने की शक्ति दे।
Saddened to know of the untimely demise of BJP leader & Rajsamand MLA Kiran Maheshwari ji. My heartfelt condolences to her family members & supporters in this most difficult time. May God give them strength to bear this loss. May her soul rest in peace. #Rajasthan
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 30, 2020
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा, राजसमंद से विधायक बहन किरण माहेश्वरी जी का निधन बेहद दुखद है। उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की सेवा और हितों को संरक्षित करने के लिए समर्पित किया। मेरे लिए उनका निधन व्यक्तिगत क्षति है।
किरण जी के साथ राजनीतिक-सामाजिक जीवन में लम्बे अरसे तक काम किया। सामाजिक विषयों विशेषतः महिलाओं व वंचित वर्गों के अधिकारों की वे सशक्त आवाज थीं। दीन-दुखियों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने वाली किरण जी को उनकी निर्भीकता व स्पष्टवादिता के लिए सदैव याद किया जाएगा।
— Om Birla (@ombirlakota) November 29, 2020
राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा, किरण माहेश्वरी अपनी कार्यकुशलता से बीजेपी की महिला विंग में सशक्त संगठन खड़ा करने में सफल हुईं। उनके जाने से पार्टी को भारी नुकसान हुआ है। उनका कमी हम सबको बहुत खलेगी।