मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के धारावी इलाके (Lift Accident in Dharavi) में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां क्रॉस रोड स्थित कोझी शेल्टर बिल्डिंग के लिफ्ट में फंसकर एक पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। मृत बच्चे का नाम मोहम्मद हुजेईफा सर्फराज शेख बताया जा रहा है।
A five-year-old boy was crushed to death in a lift accident in Dharavi area of Mumbai on Saturday afternoon. He had taken the lift to his fourth-floor home and while getting out of it, got stuck between its outer and inner doors: Mumbai Police, Maharashtra pic.twitter.com/Pd2PVO72ki
— ANI (@ANI) November 29, 2020
जानकारी के मुताबिक, यह पूरी घटना उस वक्त हुई जब सात मंजिला इस बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर रहने वाला बच्चा शनिवार दोपहर अपनी बड़ी बहन और छोटे भाई के साथ लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से चौथे मंजिल पर जा रहा था।
चौथे मंजिल पर पहुंचने के बाद दोनों भाई-बहन लिफ्ट से बाहर निकल गए, लेकिन मोहम्मद हुजेईफा सर्फराज शेख बाहर जाते समय लिफ्ट का ग्रिल बंद करते वक्त बाहर नहीं निकल सका और लकड़ी का दरवाजा बंद हो गया। जिसके बाद लिफ्ट शुरू हो गई और लिफ्ट में दबने से मासूम की जान चली गई।
हालांकि इस घटना के तुरंत बाद उसे सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास गंगावने ने इस बिल्डिंग में के रहवासियों और अन्य लोगो से भी आग्रह किया है कि अपने बच्चो को लिफ्ट में अकेले ना जाने दें।