Motorola Moto G 5G launching: मोटोरोला कल यानी 30 नवंबर को भारत में 12 बजे अपना 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन का नाम Moto G 5G है। कई धांसू फीचर्स वाले इस फोन को बहुत ही काम कीमत में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। इस फोन की लॉन्चिंग ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट पर होगी। लॉन्च होने के बाद इसकी बिक्री ऐमजॉन पर भी शुरू हो जाएगी।
India’s most affordable 5G ready smartphone – #motog5G not only gives you the speed with India’s first Snapdragon™ 750G processor but also brings you power with all its extraordinary features! Unveiling on 30th November, 12 PM on @Flipkart. https://t.co/T24q6hdncb pic.twitter.com/0ajFvRtErp
— Motorola India (@motorolaindia) November 28, 2020
भारत में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन
Moto G 5G के अलावा मोटोरोला दिसंबर के मध्य में अपना Moto G9 Power स्मार्टफोन भी लॉन्च करने वाली। बता दें मोटोरोला इन दोनों स्मार्टफोन्स को इस महीने की शुरुआत में यूरोपीय बाजार में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी का दावा है, Moto G 5G स्मार्टफोन भारत में सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन होगा।
मोटोरोला Moto G 5G की यूरोप में कीमत 299.99 यूरो है जो भारत के हिसाब से 26,300 रुपये है। जानकारों का मानना है, इस स्मार्टफोन को भारत में इसी कीमत के आसपास या इससे सस्ती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Moto G 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। यह फोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। इस फोन में 6.7 इंच फुल-एचडी (1,080×2,400 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले मिलेगा। पिक्सल डेंसिटी 394 पीपीआई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर से लैस है।
Moto G 5G स्मार्टफोन में आपको 5,000 mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एनएफसी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस मौजूद है।
Moto G 5G में 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ ही 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में 4K वीडियो भी शूट कर सकते हैं।